‘मुझे हटाने की हिम्मत किसी में नहीं’: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान

You are currently viewing ‘मुझे हटाने की हिम्मत किसी में नहीं’: बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान
Bihar Deputy CM Vijay Sinha Says ‘No One Has Guts to Remove Me’ After Losing Road Construction Department

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने विभाग परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या सड़क निर्माण विभाग उनसे छीना गया है, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “मुझे हटाने की हिम्मत किसी में नहीं है।”

हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोटे के मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया, जिसमें विजय सिन्हा से सड़क निर्माण विभाग लेकर नितिन नवीन को सौंप दिया गया। इसके बदले उन्हें कृषि विभाग का प्रभार दिया गया, जबकि खनन विभाग उनके पास पहले से ही मौजूद था।

यह बदलाव ऐसे समय में हुआ जब विजय सिन्हा SP Singla Construction Pvt. Ltd. के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार्रवाई की वजह से ही उनका विभाग बदला गया। हालांकि, खुद विजय सिन्हा ने इस मुद्दे पर सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन उनके बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

विजय सिन्हा के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्ष इसे सत्ता के अंदरूनी मतभेद से जोड़कर देख रहा है, जबकि बीजेपी खेमा इसे सामान्य फेरबदल बता रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस बयान के बाद बिहार की राजनीति किस ओर जाती है।